Madhya Pradesh

जबलपुर: चलती ट्रेन में हुई चाकूबाजी में घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम,ट्रेन में हुई वारदात की जांच में जुटी जीआरपी और जिला पुलिस,

जबलपुर: चलती ट्रेन में हुई चाकूबाजी में घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम,ट्रेन में हुई वारदात की जांच में जुटी जीआरपी और जिला पुलिस,

सतना से जबलपुर होते हुए नर्मदापुरम जा रही ट्रेन में चाकू बाजी की वारदात सामने आई है, इस वारदात में अपने घर जा रहा एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जबलपुर में ट्रेन से उतारा गया और विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया।

यात्री का नाम शैलेंद्र हार्डिया बताया जा रहा है जिसे विक्टोरिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां भी इलाज के दौरान उसे आराम नहीं मिला और उसकी हालत बिगड़ती गई, और आखिरकार उसकी मृत्यु हो गई। जीआरपी थाना प्रभारी शनिवाणी राजपूत ने बताया कि मृतक शैलेंद्र हार्डिया सतना से अपने घर नर्मदापुरम जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी जिंदगी का सफर थम गया…

उसके पास मिले मोबाइल के आधार पर परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं चाकू बाजी करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। जीआरपी के साथ-साथ इस वारदात की जबलपुर जिला पुलिस भी जांच कर रही है।

जबलपुर से सुनील सेन की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button