जबलपुर: पत्नी बनी बेरहम, ईंट से हमलाकर पति किया घायल, बेटे की शिकायत पर पत्नी पर मामला दर्ज
जबलपुर: पत्नी बनी बेरहम, ईंट से हमलाकर पति किया घायल, बेटे की शिकायत पर पत्नी पर मामला दर्ज

जबलपुर: पत्नी बनी बेरहम, ईंट से हमलाकर पति किया घायल, बेटे की शिकायत पर पत्नी पर मामला दर्ज
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की बेलबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने पति पर ईट से हमला कर पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया घटना में घायल हुए पति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के बेटे की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है
पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि थाना बेलबाग में पियूष जाट उम्र 17 वर्ष निवासी कंजड़ मोहल्ला घमापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कक्षा नवमीं में पढ़ाई करता है आज सुबह लगभग 7-30 बजे वह अपने घर पर था तभी उसकी मां प्रियंका जाट का उसके पिता राजेन्द्र जाट से विवाद हो गया था मां ने पिता राजेन्द्र को गाली गलोज करते हुये ईंटा उठाकर पिता राजेन्द्र जाट के सिर में मारकर चोट पहुॅचा दी। रिपोर्ट पर धारा 296(बी), 118(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



