जबलपुर: घर में घुसकर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला,चोरी के इरादे से महिला डॉक्टर के घर में घुसा था आरोपी
घर में घुसकर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला,चोरी के इरादे से महिला डॉक्टर के घर में घुसा था आरोपी

जबलपुर: घर में घुसकर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमला,चोरी के इरादे से महिला डॉक्टर के घर में घुसा था आरोपी
जबलपुर में महिला डॉक्टर से काम मांगने गए युवक को जब नौकरी नहीं मिली तो दूसरे दिन दबे पांव चोरी की नीयत से वह घर में घुसा और महिला डॉक्टर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। दिल दहला देने वाली यह वारदात गढ़ा थाना इलाके के श्री कृष्ण परिसर में हुई है। मेडिकल कॉलेज में पदस्थ महिला डॉक्टर नीलम सिंह श्री कृष्ण परिसर में ही फ्लैट में रहती है। रामपुर निवासी मुकुल कहार नाम का युवक इसी इलाके में पानी बांटने का काम किया करता है। एक दिन पहले ही वह महिला डॉक्टर नीलम सिंह से काम मांगने गया था लेकिन उसे जब काम नहीं मिला तो दूसरे दिन चोरी की नीयत से वह घर में घुसा और पकड़े जाने के बाद महिला डॉक्टर पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया।
घर से निकल रही चीखें सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने आरोपी युवक मुकुल कहार को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी मुकुल रामपुर इलाके का रहने वाला है, वह महिला डॉक्टर के घर में चोरी करने के इरादे से ही दाखिल हुआ था।
एक के बाद एक चाकू के कई वार से महिला डॉक्टर के शरीर में गहरी चोटें आई हैं और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर ही गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है,
जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोपी मुकुल कहार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। गढ़ा पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास एक आधार कार्ड मिला है जिसमें उसके घर का पता रामपुर दर्ज़ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।