Madhya Pradesh

जबलपुर में दर्जनों इनामी बदमाश सलाखों के पीछे,हिस्ट्रीशीटर रज्जाक का 40 हजार का फरार ईनामी गुर्गा शेखू गिरफ्तार

जबलपुर में दर्जनों इनामी बदमाश सलाखों के पीछे,हिस्ट्रीशीटर रज्जाक का 40 हजार का फरार ईनामी गुर्गा शेखू गिरफ्तार

जबलपुर। कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक गैंग के फरार और सक्रिय गुर्गा शेखू उर्फ अब्दुल सईद को ओमती पुलिस ने गिरफ्तार कर एक और बड़ी सफलता अर्जित की है। आरोपी पर 40 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर था। 44 वर्षीय शेखू उर्फ अब्दुल सईद निवासी नया मोहल्ला ओमती के खिलाफ थाना ओमती में बलवा, हत्या प्रयास, गाली-गलौच, जातिगत अपमान, धमकी देकर संपत्ति कब्जा जैसे आठ गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान सम्पत उपाध्याय द्वारा सूचना देने या पकड़वाने वाले को विभिन्न मामलों में कुल 40 हजार के नगद इनाम की घोषणा की गई थी।

घर पर छिपकर देख रहा था मूवी-
मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को नया मोहल्ला क्षेत्र में दबिश देकर उस वक़्त गिरफ्तार किया जब वह घर पर मूवी देख रहा था। पुलिस ने अपराध क्रमांक 343/22 से संबंधित दस्तावेज और अपराध क्रमांक 410/22 में प्रयुक्त बुलेट बाइक भी जब्त की है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।

रज्जाक गैंग पर पुलिस की सख्ती बरकरार-
इससे पहले 10 जुलाई 2025 को जबलपुर पुलिस ने अब्दुल रज्जाक के चार अन्य गुर्गों सरफराज, मोह. महमूद (रज्जाक का भाई), अजहर (भतीजा) और मोह. सज्जाद को गिरफ्तार कर गैंग पर करारी चोट की थी। उस दौरान पुलिस ने बीएमडब्ल्यू, मर्सडीज कार, एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए थे। इसके अलावा 25 जुलाई को 18 हजार के इनामी दिलीप चौधरी, 31 जुलाई को 15 हजार का रविंद्र पटेल और 25 हजार का इनामी शाहिद अली उर्फ वालिया, 5 अगस्त को 10 हजार के इनामी मोह. जमील की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका-
शेखू की गिरफ्तारी में टीआई ओमती राजपाल बघेल, एसआई शैलेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डेय, दीपक मिश्रा, दीपक विश्वकर्मा, आरक्षक नीरज और अश्विनी पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।

डिमांड पर मिली एक दिन की रिमांड-
गिरफ्तार आरोपी शेखू उर्फ अब्दुल सईद को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पूछताछ में अन्य आरोपियों व गैंग की गतिविधियों के बारे में अहम खुलासे की संभावना है।

Related Articles

Back to top button