Madhya Pradesh

जबलपुर में बदमाशों का गुंडाराज,अधारताल के निर्भय नगर में गुंडों ने मचाया उत्पात

जबलपुर में बदमाशों का गुंडाराज,अधारताल के निर्भय नगर में गुंडों ने मचाया उत्पात

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में आने वाले अधारताल थाना अंतर्गत निर्भय नगर में एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने जमकर उत्पाद मचाया और लोगों के घरों में लाठी पत्थर चला कर दहशत फैलाने का प्रयास किया।

दरअसल निर्भय नगर में स्थानीय लोगों ने बदमाशों के आतंक से तंग आकर सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए हैं और अब इन उत्पाती तत्वों की हरकतें सीसीटीवी कैमरा में कैद होने लगी है।

स्थानीय लोगों के इस कदम से गुंडे बदमाशों को अपनी आजादी खतरे में नजर आ रही है, जिसके चलते उन्होंने पहले तो कुछ सीसीटीवी कैमरे तोड़े और फिर लोगों के घरों में जाकर लाठियां चलाई और पत्थर बरसाकर कैमरे लगवाने का विरोध किया। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे पर बदमाशों के उत्पात की तस्वीरें कैद कर ली।

जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ ही पुलिस तक भी पहुंचाया और शिकायत दर्ज करवा कर इन बदमाशों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

बहरहाल पुलिस अधिकारियों ने भी इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और तत्काल इन उत्पाती तत्वों की तलाश कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button