Madhya Pradesh

जबलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश, रहस्यमय बनी मौत, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश, रहस्यमय बनी मौत, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत गली नंबर 19 में किराए के घर में रहने वाली एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है, बताया जा रहा है कि महिला की मौत दो दिन पहले हो चुकी थी और उसका शरीर सड़ने लगा था आज सुबह जब मकान मालिक को कमरे से बदबू आने की जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के मुताबिक अंजू और कार्तिक नामक युवक युवती करीब 1 साल से विशाल केशरवानी के घर में किराए से रह रहे थे, दो दिन पहले अचानक कार्तिक गायब हो गया और किसी को दिखाई नहीं दिया, हालांकि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में कार्तिक कहीं जाते हुए दिखाई दिया है।

बताया जा रहा है कि कार्तिक एक निजी बेकरी में नौकरी करता था। वही अंजू घर पर ही रहती थी माना जा रहा है कि दोनों ने शादी कर ली थी और एक साथ रह रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था कमरे में प्रवेश करने पर अंजू का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला।

बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और माना जा रहा है की कार्तिक के घर से चले जाने के बाद अकेलेपन के कारण अंजू ने आत्महत्या कर ली, बहरहाल पुलिस कार्तिक की तलाश कर रही है जिसके मिलने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button