Madhya Pradesh

जबलपुर: मेडिकल में फिर पकड़े गए खून के दलाल,दलालों को पड़कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले,जरूरतमंद लोगों से खून के बदले ऐंठा करते थे हजारों रुपए

मेडिकल में फिर पकड़े गए खून के दलाल,दलालों को पड़कर लोगों ने किया पुलिस के हवाले,जरूरतमंद लोगों से खून के बदले ऐंठा करते थे हजारों रुपए

जबलपुर संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खून के दलालों का नेटवर्क तेजी से फल फूल रहा है। पिछले लंबे समय से खून के ये दलाल लोगों को अपना शिकार बनाते हैं और खून के बदले उनसे हजारों रुपए की रकम ऐंठा करते हैं।

लोगों की सतर्कता से ऐसे ही खून के दो दलालों को दबोच लिया गया। थैलेसीमिया जन जागरण समिति से जुड़े सदस्यों ने जाल बिछाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सक्रिय खून के दो दलालों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों दलालों ने अपना नाम एंड्रयूज और जॉनसन बताया है।

थैलेसीमिया जन जागरण समिति और अन्य जागरूक लोगों ने दोनों दलालों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कई सालों से दलालों का गिरोह सक्रिय है जो खून की दलाली तो करते ही है साथ ही मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में भेजने से लेकर एंबुलेंस दिलाने और जांच के नाम पर मरीज और उनके परिजनों से हजारों की रकम ऐंठ लिया करते हैं, फिलहाल पुलिस दोनों दलालों से पूछताछ कर रही है।

खून के दलालों को पकड़वाने वालों जागरूक लोगों ने पूरे मामले की गहराई से जांच करने और उनके पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाने की मांग की है। दलालों को पकड़ने वाले राहुल तिवारी और नवीन जेठानी का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में दलाली करने वालों को अस्पताल के ही कुछ कर्मचारियों का संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते वे बेखौफ होकर दलाली का गोरखधंधा चलाते हैं।

Related Articles

Back to top button