Madhya Pradesh

जबलपुर मे पुलिस आरक्षक पर की थी हबाई फायरिंग, कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी ने निकाला बदमाश का जुलूस 

पुलिस आरक्षक पर की थी हबाई फायरिंग, कुख्यात बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी ने निकाला बदमाश का जुलूस 

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के एक ऐसे कुख्यात बदमाश यादव कॉलोनी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़ा गया आरोपी तुषार उर्फ गुल्लू सोनी गड़ा थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश जिसके विरुद्ध शहर के कई थाना में अपराधिक मामले दर्ज आरोपी गुल्लू और फिर तुषार सोनी ने ड्यूटी में तैनात पुलिस आरक्षक को धमकाने के साथ गोली चलाई थी जहां आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया था यादव कॉलोनी चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी पिस्टल भी बरामद की है जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ कर रही है

पुलिस आरक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज
थाना लार्डगंज में आरक्षक अनिल सिंह कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह यातायात थाने मालवीय चौक में पदस्थ है। उसकी ड्युटी सउनि विरेन्द्र मिश्रा के हमराह रोड व्यवस्था हेतु बल्देवबाग चौक मे लगी थी। शाम 6 बजे बल्देव बाग चौराहे पर स्थित अग्रवाल पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा जहॉ पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने उसे बताया कि पेट्रोल पम्प के सामने एक लड़का सिर पर टोपी एवं काले रंग की रेन कोट का अपर पहने हुये बो अपनी बिना नंबर की आर-15 मोटर सायकिल लेकर खडा है वह थोड़ी देर पहले एक ऑटो वाले को धमकाकर उसने वाद विवाद कर रहा था तब उसने पास जाकर उस लडके से कहा कि तुम आटो वाले से क्या विवाद कर रहे थे तभी उसकी नजर उसके कमर पर पडी ऐसा लगा कि वह युवक अपनी कमर में कोई हथियार बगैरा रखे हुये है तो उसने पूछा तेरी कमर में क्या है तो वह बोला तू मुझे नही जानता है मै गढ़ा क्षेत्र का नामी गिरामी गुण्डा गुल्लू सोनी हूं और फिर वह अपनी कमर पर हाथ लगाने को हुआ तभी उसने उसके दोनों हाथ कलाई के ऊपर से पकड़ लिये जिससे कि वह कमर से हथियार न निकाल तो गुल्लू धक्का मुक्की कर झटके से धक्का मारते हुये भागा तो पहना हुआ रेन कोट का अपर उसके हांथों में आ गया उसे पीछा करने से रोकने के लिये गुल्लू ने भागते भागते अपनी कमर मे से फायर आर्म्स निकालकर हवाई फायर किया। गुल्लू सोनी उस पर हमला करते हुये भागा तथा वह उसका पीछा न कर सके इसीलिये फायर आर्म्स निकालकर हवाई फायर किया है । सूचना पर चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल तत्काल पहुचे मौके से मोटर सायकिल एवं पहना हुआ रेन कोट का अपर जप्त करते हुये धारा 132, 121(1), 125, 221, बीएनएस, 25(9) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.

आरक्षक को धमकाने के साथ चलाई थी गोली
जबलपुर: शातिर बदमाश तुषार सोनी उर्फ गुल्लू उर्फ कुशाग्र सोनी पर बदमाश ने आरक्षक को धमकाने के साथ गोली चलाई थी। तुषार उर्फ गुल्लू सोनी पिता दीपचंद सोनी 23 वर्ष निवासी देवताल रामायण मंदिर के पीछे थाना गढा का अपराधी प्रवृत्ति का युवक है जो वर्ष 2022 से अपराध घटित किये जा रहा है।

जिसके खिलाफ हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य मे व्यवधान उत्पन्न करना, जिला बदर का उल्लंघन करना, आम्र्स एक्ट आदि के 10 अपराध दर्ज है। आरोपी ने सात जुलाई को लार्डगंज थाना यादव कॉलोनी चौकी क्षेत्र के बल्देवबाम चौक में यातायात थाना मालवीय चौक मेें पदस्थ आरक्षक अनिल सिंह कौशिक को धमकाने के साथ हवाई फायर किया था। जिस पर पुलिस ने धारा 132, 121(1), 125, 221, बीएनएस, 25(9) मामला दर्ज किया था जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है

Related Articles

Back to top button