Madhya Pradesh

जबलपुर: शातिर बदमाश निक्की गिरफ्तार, नाबालिग पिस्टल सहित पहले ही दबोचा गया था,बस स्टैंड चौकी पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी वारदात,

शातिर बदमाश निक्की गिरफ्तार, नाबालिग पिस्टल सहित पहले ही दबोचा गया था,बस स्टैंड चौकी पुलिस की मुस्तैदी से टली बड़ी वारदात,

जबलपुर। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान जब पूरा शहर टीवी स्क्रीन पर सस्पेंस और रोमांच में डूबा हुआ था, उसी समय बस स्टैंड चौकी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक नाबालिग को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका साथी और कुख्यात अपराधी निक्की उर्फ नितिन ठाकुर निवासी मांडवा बस्ती, रामपुर मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस की लगातार घेराबंदी और प्रयासों के चलते फरार आरोपी निक्की को मंगलवार को बस स्टैंड चौकी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

तेज रफ्तार कार ने खींचा ध्यान-
रविवार देर रात बस स्टैंड चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव अपनी टीम के साथ तीन पत्ती चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बलेनो कार एमपी 20 सीजी 6119 तेज रफ्तार से आती नजर आई। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने रफ्तार और तेज कर दी। पीछा करने पर कार को आरोपी तीन पत्ती क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गया।

नाबालिग से पिस्टल बरामद-
कार की अगली सीट पर बैठे काले शर्ट पहने एक नाबालिग को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह हथियार निक्की का है। पुलिस ने तुरंत कार और हथियार जब्त कर लिया।

शातिर निक्की पर कई मामले दर्ज-
निक्की उर्फ नितिन ठाकुर के खिलाफ गोराबाजार समेत कई थानों में बमबाजी, मारपीट और अड़ीबाजी जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस को आशंका थी कि वह नाबालिग साथी के साथ किसी बड़ी वारदात की फिराक में था। फरारी के बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज की और आखिरकार मंगलवार को उसे दबोच लिया।

पिंटू अन्ना गैंग का सदस्य निकला नाबालिग
चौकी प्रभारी यादव ने बताया कि पकड़ा गया नाबालिग पिंटू अन्ना गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसके खिलाफ गोहलपुर थाने में भी अपराध दर्ज हैं।

इनकी रही सराहनीय भूमिका-
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव, एएसआई शिव विश्वकर्मा, आरक्षक दीपक, प्रियांश झारिया और शुभम दाहिया की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button