जबलपुर – गढ़ा इलाके के दशहरा चल समारोह में दर्दनाक हादसा, एक महिला की मौत, करीब 15 घायल
जबलपुर - गढ़ा इलाके के दशहरा चल समारोह में दर्दनाक हादसा, एक महिला की मौत, करीब 15 घायल

जबलपुर के गढ़ा दशहरे का उल्लास और खुशियां पल भर में मातम में तब्दील हो गई। दुर्गा पंडाल से लगे लोहे का विशालकाय ट्रेस गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 15 दर्शनार्थी घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब उपनगरीय क्षेत्र गढ़ा इलाके का दशहरा चल समारोह अपनी भव्यता के साथ निकल रहा था कि तभी गुलौआ चौक के पास सेंट्रल बैंक के समीप लगाए गए विशाल पंडाल का लोहे का ट्रेस अचानक नीचे गिरने लगा। लोहे के ट्रेस के नीचे गिरने से मौके पर अपना अफरा तफरी और भगदड़ के हालात पैदा हो गए। पल भर में चीख पुकार मच गई और लोग अपनी जान बचाने यहां वहां भागते नजर आए। लोहे का ट्रेस गिरने का वीडियो भी सामने आया है जिसमें चल समारोह के दौरान ऊपर से लोहे का भारी भरकम ट्रेस दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन करने के लिए आए हुए लोगों पर गिरता हुआ नजर आ रहा है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम श्वेता वर्मा बताया जा रहा है जबकि उसका बेटा शौर्य वर्मा भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे में करीब 15 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है जिनका शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस पूरी घटना के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



