जबलपुर में अंजुमन इस्लामिया के स्कूल में जुम्मे की छुट्टी का मामला, भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी, थाने पहुंचकर की शिकायत
जबलपुर में अंजुमन इस्लामिया के स्कूल में जुम्मे की छुट्टी का मामला, भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी, थाने पहुंचकर की शिकायत

जबलपुर जिले में अंजुमन इस्लामिया स्कूल द्वारा जुम्मे की छुट्टी वाले फरमान को लेकर जिला प्रशासन ने मुस्तादी के साथ कार्यवाही तो कर दी लेकिन इस पूरी कशमकश में मुख्य शिकायतकर्ता की आफतें तेज हो गई है आपको बता दे की भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर महामंत्री मुजम्मिल अली द्वारा अंजुमन इस्लामिया स्कूल के तुगलक्की फरमान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी जिस पर स्कूल के अंदर जुम्मे की छुट्टी किए जाने का विरोध किया गया था।
शिकायत पर जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए न केवल स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया बल्कि स्कूल पहुंचकर जुम्मे के दिन ताला भी खुलवा दिया और स्कूल प्रशासन को हिदायत दी गई कि आइंदा इस तरीके का किसी भी प्रकार का आदेश प्रबंधन द्वारा दिया गया तो उन पर उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन के तो होश ठिकाने आ गए लेकिन शिकायतकर्ता की मुसीबत थमने का नाम नहीं ले रही है शिकायतकर्ता को लगातार जान से मारने की धमकी आ रही है वही उसके ऊपर कॉम की दलाली और धर्म के साथ गद्दारी किए जाने जैसी बातें कह कर दबाव बनाया जा रहा है।
शिकायतकर्ता द्वारा उपरोक्त धमकियां को लेकर ना केवलोमती थाने में शिकायत दर्ज कराई गई बल्कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रत्नेश सोनकर से भी इसकी लिखित शिकायत की गई है उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के धमकी देने वाले सामाजिक तत्वों को तत्काल की रफ्तार कर उन पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।
मुजम्मिल अली ने कहा कि प्रशासन ने केवल मालवीय चौक स्थित स्कूल पर कार्रवाई की है, जबकि अंजुमन इस्लामिया बोर्ड के चार अन्य स्कूलों में भी शुक्रवार को अवकाश जारी है।उन्होंने कहा, “जब से अंजुमन बोर्ड बना है, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में उसके स्कूल शुक्रवार को बंद रहते हैं। यह फैसला शिक्षा विभाग की अनुमति के बिना लिया गया है, इसलिए बाकी स्कूलों की भी जांच होनी चाहिए।”
ओमती पुलिस ने बताया कि मुजम्मिल अली ने अपने साथियों के साथ थाने आकर एक लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि गोहलपुर निवासी एक व्यक्ति उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।



