Madhya Pradesh

जबलपुर मे पुरानी रंजिश पर चाकू से प्राणघातक हमला, 4 से 5 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम,

पुरानी रंजिश पर चाकू से प्राणघातक हमला, 4 से 5 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, संस्कारधानी जबलपुर में बेखौफ चाकूबाज

पुरानी रंजिश पर चाकू से प्राणघातक हमला, 4 से 5 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, संस्कारधानी जबलपुर में बेखौफ चाकूबाज

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में चाकू बाजी की घटनाएं बढ़ते ही जा रही है यहां बेखौफ बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया चाकू बाजी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, आसपास के लोगों के द्वारा तुरंत घायल हुए युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया है यह पूरी घटना जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है

अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस
थाना अधारताल में रात्रि मारपीट में घायल को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किये जाने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुॅची पुलिस को ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा उम्र 43 वर्ष निवासी नेता कालोनी अधारताल ने बताया कि वह दूध का धंधा करता है

परिजनों ने पुलिस को बताया
अपने घर से दूध लेकर वंृदावन डेयरी गया था जहां कमलेश पटैल, प्रिंस पटैल एवं प्रियांशु पटैल अपने एक साथी के साथ मिले जो पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली गलोज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो बोले कि तेरे भाई जयप्रकाश ने हमारे खिलाफ थाना में रिपोर्ट किया है आज तुझे नहीं छोड़ेगे कमलेश पटैल ने जान से मारने की नियत से डंडे से हमलाकर सिर, कंधा, दोनों हाथ में तथा प्रिंस पटैल एव प्रियांशु पटैल ने चाकू से हमलाकर दोनों हाथ पैर कंधे, पीठ एवं शरीर मे चोट पहुॅचा दी एवं उनके साथी ने हाथ मुक्कों से मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुये आरोपी मुकेश एक फरार हो गई घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सब पूरे मामले की जांच कर रही है

घायलों की शिकायत पर मामला दर्ज
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश के चलते 4 से 5 बदमाशों ने लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दो युवकों उड़ान घातक हमला किया है यहां घायलों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रिंस पटैल,कमलेश पटैल और प्रियंशु पटैल एवं अन्य के विरूद्ध धारा 296, 109, 351(2), 3(5) बीएनएस का मामला दर्ज किया है जहां पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Related Articles

Back to top button