Madhya Pradesh

लाइनमैन की दर्दनाक मौत

12 घंटे तक बिजली के खंभे से लटका रहा लाइनमैन का शव

स्टोरी-करंट मौत

एंकर – जबलपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही और अमानवीयता उजागर हुई है, मामला कुंडम थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलसानी गांव का है जहां एक लाइन मैन ट्रांसफार्मर के पोल पर 12 घंटे तक मृत हालत में पड़ा रहा, सोमवार की शाम ट्रांसफार्मर सुधारते वक्त करेंट लगने से इस लाइनमैन की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि कल शाम कुंडम फीडर में आउटसोर्स कर्मचारी कौशल किशोर मार्को ड्यूटी पर तैनात था, तिलसानी में एक ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिलने पर वह उसे सुधारने के लिए पहुंचा था जहां सब स्टेशन से लाइन बंद करवाकर वह ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काम करने लगा इसी बीच सब स्टेशन में तैनात ऑपरेटर ने गलती से बिजली सप्लाई चालू कर दी, जिससे वहां काम कर रहे कौशल किशोर मार्को को करेंट लग गया और उसकी मौत हो गई, इस घटना में दूसरी लापरवाही यह रही कि लाइन मैन कौशल की मौत होने की जानकारी मिलने के बाद भी 12 घंटे तक उसका शव ट्रांसफार्मर पोल पर ही लटका रहा लेकिन किसी ने उसे नीचे उतरवाने की कोशिश नहीं की, आज सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने उसके शव को नीचे उतरवाया। बिजली विभाग की लापरवाही के साथ साथ इस अमानवीय हरकत ने ग्रामीणों को आक्रोशित कर दिया और सैकड़ों लोगों ने कुंडम के मुख्य मार्ग पर चकाजाम कर दिया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हो गए। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है, एएसपी प्रदीप शेंडे का कहना है कि यदि इसमें किसी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button