Madhya Pradesh

जबलपुर में सड़क पर ‘सेब’ की मची लूट,गाय को बचाने में पलट गया था सेब से लदा हुआ ट्रक

जबलपुर में सड़क पर 'सेब' की मची लूट,गाय को बचाने में पलट गया था सेब से लदा हुआ ट्रक

जबलपुर में बीच सड़क पर जब सेब की लूट मची तो देखने वाले भी हैरत में पड़ गए। दरअसल गाय को बचाने के के चक्कर में ट्रक का ड्राइवर अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और देखते ही देखते ट्रक सड़क पर पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें लोड सेब सड़क पर आ गिरे, फिर क्या था, बीच सड़क पर ही सेब लूटने की होड़ मच गई।

देखते ही देखते दर्जनों की तादाद में ग्रामीण सेब लूटने लग गए। सेब की यह लूट जबलपुर के भेड़ाघाट हाईवे से लगे तेवर इलाके में हुई, बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ से सेब लोड कर ट्रक ड्राइवर अरुण चौरसिया रायपुर के लिए निकला था। इसी बीच ट्रक जैसे ही भेड़ाघाट हाईवे से आगे की ओर बढ़ा तभी तेवर के पास सड़क पर गुजरते एक गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने स्टीयरिंग घुमा दी, स्टीयरिंग के घुमाते ही उसने गाड़ी से अपना नियंत्रण को दिया और ट्रक सड़क पर ही पलट गया,

जिसके पास सड़क पर बिखरे पड़े सेब को लूटने के लिए दर्जनों की तादाद में लोग पहुंचे, हालत ऐसी हो गई थी कि लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां तक भांजनी पड़ी, सबसे हैरानी की बात यह थी कि ट्रक के पलटने के बाद उसका चालक नीचे दबकर मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन उसकी मदद किसी ने भी नहीं की और हर कोई सेब की लूट में हीं जुटा रहा

जबलपुर से सुनील सेन

Related Articles

Back to top button