जबलपुर में सब्जी बेचने जा रहे किसान से चाकू की नोक पर लूट, बाइक में सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर में सब्जी बेचने जा रहे किसान से चाकू की नोक पर लूट, बाइक में सवार तीन बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में लूट चोरी हत्या डकैती और चाकू बाजी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है वही बेखौफ बदमाश खुलेआम पुलिस को चैलेंज देते नजर आ रहे हैं ताजा मामला जबलपुर बरगी थाना क्षेत्र का है जहां सब्जी बेचने जा रहे एक किसान के साथ तीन बदमाशों ने चाकू दिखाकर मारपीट कर मोबाइल, पर्स एवं नगदी 17 हजार रूपये लूट लिये, लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, नागपुर जबलपुर एनएच 34 रोड़ चुरिया पोल्ट्री फार्म के सामने बरगी में हुई इस लूट की वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशो पर मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है,
थाना बरगी में हरिओम कुलस्ते उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम तिन्सा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी करता है उसने खेत में मैथी भाजी बोई है मैथी भाजी को बोरी में भरकर अपनी प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेड एस 2523 में पीछे बंाधकर सुबह लगभग 4-30 बजे सब्जी मंडी जबलपुर बेचने के लिये निकला था लगभग 5-10 बजे के पहले नागपुर जबलपुर एनएच 34 रोड़ चुरिया पोल्ट्री फार्म के सामने बरगी पहुॅचा तभी पीछे से एक मोटर सायकल में सवार तीन लड़के आये जो उसे ओवरटेक कर रोक लिये और तीनों मोटर सायकल से उतरे एक लड़के ने उसके गर्दन में चाकू अड़ा लिया दूसरा लड़का गाल में थप्पड़ मारने लगा तथा तीसरे लड़के ने उसकी जेब में हाथ डालकर उसके पैसे एवं मोबाइल निकाल लिये तो वह मोटर सायकल से उतरा तो तीनों लड़के उसके साथ मारपीट करने लगे और उसकी प्लेटिना मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 जेडएस 2523 को छुड़ा लिये, उसके पीछे आ रहे एक व्यक्ति को और रोककर मारपीट कर मोबाइल एवं पर्स से नगदी 15 हजार रूपये लूट लिये और निगरी तरफ भागे उसी समय गांव का अनिल रजक आटो से सब्जी लेकर आ रहा था जिसे उसने रोका और अनिल के साथ चौकसे पेट्रोल पम्प तक गये लेकिन तीनों लड़के भाग गये। तीनों लड़कों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब से 2 हजार रूपये नगदी, वीवो कम्पनी का मोबाइल एवं प्लेटिना मोटर सायकल एवं एक अन्य व्यक्ति परमानंद पटैल उम्र 42 वर्ष निवासी हर्रई थावरी धनौरा रोड़ सिवनी के साथ भी मारपीट कर मोबाइल, पर्स एवं नगदी 15 हजार रूपये लूट लिये, मारपीट से उसके गाल एवं पीठ में चोट आई है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 529/25 धारा 309(6) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



