Madhya Pradesh

सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल जी के अपमान से भड़का गुस्सा

एकजुट सिंधी समुदाय ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग

जबलपुर| सिंधी समाज के आराध्य देवता वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल जी के अपमान से शहर का सिंधी समुदाय आक्रोशित हो उठा है। सर्व सिंधी समाज के बैनर तले सैकड़ो सामाजिक जनों ने शहर के घंटाघर इलाके में पहुंचकर पुलिस के नाम अपना मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल सर्व सिंधी समाज से जुड़े एडवोकेट जय सचदेवा ने अपने नाम से लिखित में ओमती थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों जब वे अपने नगर निगम, मार्केट घंटाघर के पास स्थित जे के एसोसिएट्स के ऑफिस में बैठे थे तभी उनकी नजर सोशल मीडिया पर प्रसारित एक संदेश पर पड़ी। उन्होंने शिकायत में कहा है कि इस वीडियो संदेश में छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी अमित बघेल ने देश की अखंडता को खंडित करने और धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित किया था जिसमें सिंधी समाज के आराध्य देवता वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल एवं अग्रवाल समाज के आराध्य महाराजा अग्रसेन जी के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग किया गया है। इस वीडियो में सिंधी समाज को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है साथ ही भगवान श्री झूलेलाल जी पर भी अपमानजनक टिप्पणियां की गई है। इस वीडियो से न केवल उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है बल्कि समस्त सिंधी समुदाय इससे आक्रोशित हो उठा है। समाजसेवी और एडवोकेट जय सचदेवा ने कहा है कि सोशल मीडिया में अमित बघेल नाम के युवक द्वारा किया गया यह कृत्य शहर की शांति एवं धार्मिक सद्भाव को भंग करने वाला है और इस कृत्य से देश की अखंडता भंग कर सामाजिक वर्गों में संघर्ष उत्पन्न होने की आशंका है और यह गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

विधायक अशोक रोहाणी सहित बड़ी तादाद में पहुंचे सामाजिक जन- अपने समाज के आराध्य के प्रति की गई इस अपमानजनक टिप्पणी से गुस्साए सिंधी समुदाय से जुड़े लोग बड़ी तादाद में अपना विरोध जाहिर करने पहुंचे। विधायक अशोक रोहाणी के अलावा समाज के गणमान्य और प्रतिष्ठितजनों के साथ ही बड़ी तादाद में महिलाओं और पुरुषों ने पहुंचकर अपना गुस्सा जाहिर किया और इस मामले में आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने वाले के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Related Articles

Back to top button