जबलपुर: गढ़ाफाटक वाली बड़ी महाकाली को सवा किलो सोने का मुकूट अर्पित करने का लक्ष्य,श्रद्धालुओं से यथा संभव दान करने की अपील
गढ़ाफाटक वाली बड़ी महाकाली को सवा किलो सोने का मुकूट अर्पित करने का लक्ष्य,श्रद्धालुओं से यथा संभव दान करने की अपील

जबलपुर। श्री वृहत महाकाली महोत्सव समिति कालीधाम गढ़ाफाटक में पिछले 126 वर्षों से स्थापित की जा रही माता महाकाली की प्रतिमा शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में आस्था का केन्द्र बिन्दू है। श्रद्धालुओं की मंशा अनुरूप समिति ने संकल्प लिया है कि माता महाकाली को सवा किलो सोने का मुकुट तैयार कराके चढ़ाया जाये। संकल्प बड़ा है लेकिन उसकी बड़ी माता रानी की कृपा और श्रद्धालुओं की आस्था भी है। जनसहयोग से ही यह संकल्प पूरा हो सकेगा। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बहुत से श्रद्धालुओं ने अपनी क्षमता के अनुसार अर्थदान करने की इच्छा भी व्यक्त की है। लिहाजा समिति ने श्रद्धालुओं के संकल्प को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है निधि संग्रह होने पर सवा किलो सोने का मुकूट तैयार कराके माता महाकाली के माथे पर यह मुकूट समार्पित किया जाएगा।निधि संग्रह का काम नवरात्र से प्रारंभ होगा। श्रद्धालु समिति के पदाधिकारियों से संपर्क कर यथा शक्ति दान से सकते है नगद और ऑनलाईन दान करने के विकल्प मौजूद रहेगे। इच्छुक दानदाता समिति के इन मोबाइल नंम्बरों -8840271781,7828943171, 9826150018 एवं इन पर संकर्प कर दान दे सकते और रशिद प्राप्त कर सकते है ऑन लाईन दान देने के लिए बारकोड भी जारी किया गया है इसे स्केन करके दान दिया जा सकता है। साथ की आन लाईन भुगतान करते समय पूरी सावधानी वर्ती



