जबलपुर: राजस्थान के झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हुए हादसे के बाद जागा प्रशासन, स्कूल हादसे के बाद जबलपुर नगर निगम का बड़ा फैसला
जबलपुर: राजस्थान के झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हुए हादसे के बाद जागा प्रशासन, स्कूल हादसे के बाद जबलपुर नगर निगम का बड़ा फैसला

जबलपुर/- राजस्थान के झालावाड़ जिले में हुए सरकारी स्कूल हादसे के बाद जबलपुर प्रशासन भी सतर्क हो गया है। झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद नगर निगम प्रशासन ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी स्कूलों की जांच के निर्देश दिए हैं। नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने नगर निगम सीमा के सभी सरकारी स्कूलों की जांच के लिए एक्सपर्ट्स की कमेटी का गठन किया है। टेक्निकल कमेटी सरकारी स्कूलों का भ्रमण करेगी और वहां के हालातों का जायजा लेने के साथ ही कक्षाएं लगने लायक है या नहीं इसका भी परीक्षण करेगी। जबलपुर नगर निगम की आयुक्त प्रीति यादव के मुताबिक एक्सपर्ट कमेटी के निरीक्षण के दौरान यदि सरकारी स्कूल की इमारतें जर्जर पाई जाएंगी तो वहां की कक्षाओं को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा और जर्जर इमारतों के सुधार और मरम्मत का कार्य समय सीमा में पूरा करने की जिम्मेदारी भी अधिकारियों को सौंप दी गई है। गौरतलब है कि राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में हुए सरकारी स्कूल हादसे में सात बच्चों की मौत हो गई थी जिसके बाद से ही स्कूलों की जर्जर इमारतों को लेकर सवाल उठने लगे हैं, इस हादसे से सबक लेते हुए जबलपुर नगर निगम प्रशासन ने शहर सीमा की सभी सरकारी स्कूलों का नए सिरे से निरीक्षण करने के लिए एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया है।



