Madhya Pradesh

जबलपुर- कुख्यात गुंडे का पुलिस ने निकाला जुलूस, घर में घुसकर धमकी, मारपीट और रंगदारी वसूलने के आरोपी को गढ़ा पुलिस ने दबोचा

कुख्यात गुंडे का पुलिस ने निकाला जुलूस, घर में घुसकर धमकी, मारपीट और रंगदारी वसूलने के आरोपी को गढ़ा पुलिस ने दबोचा

गढ़ा और आसपास के इलाकों का कुख्यात बदमाश अमन चक्रवर्ती आखिरकार पुलिस के चंगुल में फंस ही गया, पिछले कई दिनों से गढ़ा पुलिस 22 साल के अमन पिता संतोष चक्रवर्ती की तलाश कर रही थी लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देता आ रहा था। बीती रात गढ़ा पुलिस ने आरोपी अमन चक्रवर्ती को उस समय दबोचने में सफलता हासिल की जब वह हाथ में तलवार लेकर मदन महल दरगाह के पास लोगों पर धौंस दिखा रहा था। दरअसल अमन पर घर में घुसकर मारपीट, धमकी देने और रंगदारी वसूलने का आरोप है।

पिछले दिनों आदतन बदमाश अमन चक्रवर्ती ने अपने 6 अन्य साथियों के साथ मिलकर शक्ति नगर की इंदिरा बस्ती इलाके में एक महिला के घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया था। उस समय महिला की रिपोर्ट पर गढ़ा पुलिस ने छह आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन अमन लगातार पुलिस से भागा भागा फिर रहा था लिहाजा उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी। गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के मुताबिक आरोपी अमन चक्रवर्ती के खिलाफ इसके पहले भी कई संगीन मामले दर्ज़ हैं

जिनमें उसे अदालत से जमानत मिल चुकी है, इस बार उसकी जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई करने के साथ ही उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराएं भी लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद गढ़ा पुलिस ने उसे हथकड़ियां में जकडकर पूरे इलाके में घुमाया और उसका जुलूस निकालकर अपराध से तौबा करने की कसम भी खिलाई।

 

Related Articles

Back to top button