Madhya Pradesh

जबलपुर: जमीनी विवाद पर भाई ने खेली खून की होली, बड़े भाई और भाभी की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या

जमीनी विवाद पर भाई ने खेली खून की होली, बड़े भाई और भाभी की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या

जबलपुर/- जमीनी विवाद पर छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई और भाभी को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। घमापुर थाना इलाके के बल्दी कोरी की दफाई क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके के लोग सन्न हैं। चाकू के ताबड़तोड़ वार से आरोपी के बड़े भाई संजय चौधरी और भाभी बबीता चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। दिन दहाड़े हुए इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी मची हुई है। दरअसल जमीन को लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। आरोपी और मृतक का परिवार अगल बगल में ही रहते हैं। शुक्रवार की सुबह 11 बजे के लगभग आरोपी बल्लू उर्फ बबलू चौधरी हाथ में चाकू लेकर अपने बड़े भाई संजय के घर में घुसा और चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगा, लगातार चाकू के वार से संजय चौधरी लहूलुहान हो गया, उसके बाद आरोपी ने अपनी भाभी बबीता चौधरी पर भी चाकू से वार करना शुरू कर दिया। आरोपी बल्लू उर्फ बबलू चौधरी का यह रूप देखकर घर में चीख पुकार मच गई और बच्चे अपनी जान बचाकर घर से बाहर की ओर दौड़ पड़े। इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बल्लू उर्फ बबलू चौधरी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस अब सरगर्मी से तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि घमापुर थाना इलाके के बल्दी कोरी की दफाई में रहने वाले संजय चौधरी और आरोपी उसके छोटे भाई बल्लू उर्फ बबलू चौधरी के मकान आपस में लगे हुए हैं। दोनों परिवारों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। एक दिन पहले ही भाई दूज के दिन दोनों की बहन भी घर आई थी और सबके सामने भी जमीन को लेकर कहा सुनी हुई थी लेकिन एक दिन बाद ही आरोपी बल्लू चौधरी पर इस तरह खून सवार होगा और वह अपने भाई और भाभी को मौत के घाट उतार देगा इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

जबलपुर से सुनील सेन की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button