Madhya Pradesh
जबलपुर में बेख़ौफ हुए लुटेरे,स्टेशन के बाहर मोबाइल लूटकर भागे लुटेरे,तलाश में जुटी पुलिस
जबलपुर में बेख़ौफ हुए लुटेरे,स्टेशन के बाहर मोबाइल लूटकर भागे लुटेरे,तलाश में जुटी पुलिस

जबलपुर। सिविल लाईन रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर डीआरएम ऑफिस वाली गली से फोन में बात करते हुए जा रहे एक युवक का मोबाइल स्कूटी सवार दो अज्ञात लड़कों ने लूट लिया। पुलिस ने बताया कि रेलवे पुल के पास गोटेगांव निवासी जिला न्यायालय जबलपुर में सहायक ग्रेड 3 के पद में पदस्थ 37 वर्षीय अमित कुमार मेहरा सुबह 10 बजे इटारसी कटनी मेमो से अपने घर गोटेगांव से जबलपुर ड्यूटी करने आया था रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर डीआरएम ऑफिस वाली गली से फोन में बात करते हुए जा रहा था तभी पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति स्कूटी से आये और झपट्टा मारकर उसका ओप्पो कंपनी का मोबाइल छीनकर ले गए। मोबाइल की कीमत लगभग 5 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।



