Madhya Pradesh

जबलपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, तलवार से मारकर युवक की हत्या,आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

जबलपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, तलवार से मारकर युवक की हत्या,आक्रोशित लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जहा प्रतिमा विसर्जन के दौरान घात लगाकर बैठे बेखौफ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल फैल गया जबलपुर में हत्याओं का सिलसिला जारी है जहां देखो बदमाशों को पुलिस का जरा भी ख्वाब नहीं है वही बेखौफ बदमाश खुलेआम वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे
माढ़ोताल थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक पर पांच बदमाशों ने उसे लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जब दुर्गा समिति के सदस्य बीच-बचाव करने पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। इस घटना से दुर्गा जुलूस में भगदड़ मच गई।
वारदात के बाद आरोपी हुए फरार,
आरोपी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घायल युवक को उपचार के लिए जबलपुर के मेडिकल  अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पूरा मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
गली में पहले से खड़े थे बदमाश
माढ़ोताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजीव गांधी नगर के गली नंबर-5 निवासी ईश्वर प्रसाद बंशकार (39)मोहल्ले में स्थापित दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने हनुमानताल जा रहे थे। रात लगभग 11 बजे दुर्गा प्रतिमा शिब्बू सेठ के टाल के सामने पहुंची तो ईश्वर प्रसाद वंशकार बगल वाली गली में गुटखा लेने चले गए। गली में ही पहले से ही फुलवर भट्ट, अरूण भट्ट, अरूण जैन, राज भट्ट और शिवम चक्रवर्ती खड़े थे। वे सभी ईश्वर प्रसाद पर तलवार, पाईप और लाथ घूंसों से मारपीट करने लगे। पांचों ने उसे इतना पिटा की लहूलूहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
समिति के सदस्यों से भी की मारपीट,
चिल्लाने की आवाज सुन समिति के सदस्य प्रिंस रजक, अजय चौधरी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव करने लगे। बदमाशों ने उनके साथ भी लाठी, डंडे से मारपीट की। जिससे प्रिंस और अजय चौधरी को भी को भी चोट लगी है। मौके पर भीड़ जमा होता बदमाश फरार हो गये। गंभीर रूप से घायल ईश्वर प्रसाद को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन,
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों तथा क्षेत्रीय लोगों ने चुंगी चौकी पर लाश रखकर प्रदर्शन किया। डीएसपी माढोताल ने बताया कि आक्रोशित लोगों को समझाइश देने पर उन्होंने प्रदर्शन समाप्त किया और अंतिम संस्कार के लिए ले गए। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा

Related Articles

Back to top button