Madhya Pradesh

जबलपुर- सिगरेट पीने के विवाद पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे,दो पक्षों के संघर्ष में नौ लोग हुए घायल

सिगरेट पीने के विवाद पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे,दो पक्षों के संघर्ष में नौ लोग हुए घायल

जबलपुर में महज सिगरेट पीने और उसके पैसे न देने के की बात पर जबलपुर के रांझी इलाके में खासा बवाल खड़ा हो गया। बड़ा पत्थर इलाके में पल भर में जरा सी बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई और दोनों ही पक्षों के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाते नजर आए।

बताया जा रहा है कि रांझी के बाद पत्थर इलाके में नीरज कुशवाहा की पान की दुकान पर प्रेम सोनकर ने सिगरेट पी और जब उसके पैसे नहीं दिए तो नीरज ने रुपए की मांग की। दोनों के बीच कहा सुनी हो ही रही थी कि इसी बीच विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, देखते ही देखते दोनों ही पक्षों से एक दर्जन लोग मौके पर पहुंचे और लाठी डंडों से लैस होकर एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया।

काफी देर तक दोनों पक्षों से जुड़े लोग लाठी डंडों के अलावा एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाते नजर आए। इस पूरे संघर्ष का वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों पक्षों की ओर से लोग लाठी डंडों से लैस होकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची रांझी पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को काबू में किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया। रांझी पुलिस ने नीरज कुशवाहा की रिपोर्ट पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया तो वहीं प्रेम शंकर सोनकर की रिपोर्ट पर चार युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

 

Related Articles

Back to top button