Madhya Pradesh

जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के 11 वाहन जप्त, क्राइम ब्रांच और ओमती थाना पुलिस की कार्यवाही

जबलपुर की क्राईम ब्रांच और ओमती पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक शातिर चोगिरफ्तार कर चोरी के 11 दो पहिया वाहन जब्त किए हैं| पूछताछ पर पुलिस को पता चला है कि आरोपी डुप्लीकेट चाबी की मदद से सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाता था और मौके से फरार हो जाता था।
ओमती पुलिस ने बताया कि शातिर वाहन चोर पवन पटेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 11 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने ये वाहन नागपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी और जबलपुर जिले से चोरी किए थे।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शारदा चौक गढ़ा निवासी 22 वर्षीय पवन पटेल को गिरफ्तार किया| पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है और चोरी के अन्य मामलों की कड़ियाँ भी खंगाली जा रही हैं।

11 गाड़ियां बरामद-
पुलिस द्वारा बरामद की गई 11 चोरी की गाड़ियों विभिन्न जिलों और थाना क्षेत्रों से चुराई गई थीं। सिवनी जिले के घंसौर और कोतवाली थाना क्षेत्र से होंडा साइन, कटनी कोतवाली से एक्टिवा और काली रंग की स्प्लेंडर, नरसिंहपुर के स्टेशनगंज से होंडा साइन, नागपुर तहसील थाना क्षेत्र से बुलेट, जबलपुर के सिविल लाइन से स्प्लेंडर प्लस, ओमती से हीरो होंडा स्प्लेंडर, कैंट से एक्टिवा, ग्वारीघाट से ड्रीम योगा और खितौला थाना क्षेत्र से ग्लैमर बाइक बरामद की गई है। ये सभी वाहन डुप्लीकेट चाबी से चुराए गए थे और अलग-अलग इलाकों में सस्ते दामों में बेचे जाने की योजना थी।

टायर लॉक वाली गाड़ी नहीं चुराता था-
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि आरोपी पवन सिर्फ हैंडल लॉक वाली गाड़ियां ही चुराता था। उसका कहना है कि वह एक मिनट के भीतर हैंडल लॉक तोड़ सकता है, लेकिन टायर लॉक तोड़ने में वक्त और मेहनत ज्यादा लगती है, जिससे पकड़े जाने का खतरा रहता है। चोरी की गई गाड़ियों को वह ग्रामीण क्षेत्रों से शहर में और शहरी इलाकों की गाड़ियां ग्रामीण क्षेत्रों में कम दाम पर बेच देता था, जिससे किसी को शक न हो।

उल्लेखनीय भूमिका- शातिर वाहन चोर को पकडने में थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल, थाना प्रभारी अपराध शलेष मिश्रा के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक सुधीर पटेल, प्रधान आरक्षक सुनील सिंह, आरक्षक शिव सिंह, डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी ,प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, अटल जंघेला, मन्नू सिंह, सत्यसेन, आरक्षक राजेश मिश्रा, त्रिलोक पारधी, राजेश मातरे, विनय सिंह, अजित कुमार की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button