
जबलपुर के रांझी इलाके में नाबालिगों ने बीच सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। रांझी थाना इलाके के बड़ा पत्थर के समीप नाबालिगों ने मिलकर बाप बेटे पर इस कदर हमला किया कि दोनों ही घायल हो गए। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है। करीब 5 मिनट तक आरोपी बीच सड़क पर खौफ का तांडव मचाते नजर आ रहे हैं। ईंट पत्थर और बेल्ट से बाप बेटे की आरोपी जमकर पिटाई करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोहनिया का रहने वाला 16 साल का शिवांश पटेल अपने घर से बड़ापत्थर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में उसे विशाल राजपूत मिला, विशाल ने किसी बात पर शिवांश के साथ मारपीट शुरू कर दी इस बीच शिवांश ने अपने पिता को भी बुला लिया लेकिन विशाल और उसके साथियों ने शिवांश के साथ ही उसके पिता पर भी बेल्ट, पत्थरों और ईंट से हमला करना शुरू कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह से बाप बेटे को मारते नजर आ रहे हैं। इस बीच सड़क पर आवाजाही होती है लेकिन किसी ने भी रोकने की कोशिश नहीं की।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। इस मारपीट में शिवांश नाम के नाबालिग के अलावा उसके पिता और मारपीट करने वाले विशाल राजपूत को भी चोटें आई है, लिहाजा पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हमले के आरोपी विशाल राजपूत के खिलाफ इसके पहले भी मारपीट और हमले के कई मामले चल रहे हैं लिहाजा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।



