जबलपुर – इंस्टाग्राम में कमेंट का विवाद-स्कूल में मचा बवाल, इंस्टाग्राम पर बहस हुई तो चाकू लेकर छात्र पर हमला करने स्कूल पहुंच गया युवक
जबलपुर - इंस्टाग्राम में कमेंट का विवाद-स्कूल में मचा बवाल, इंस्टाग्राम पर बहस हुई तो चाकू लेकर छात्र पर हमला करने स्कूल पहुंच गया युवक

जबलपुर/- इंस्टाग्राम पर कमेंट से शुरू हुआ झगड़ा स्कूल तक पहुंच गया और उसके बाद खासा बवाल खड़ा हो गया। यह मामला जबलपुर के अधारताल थाना इलाके का है। दरअसल अधारताल इलाके में संचालित सिंबोयसिस स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र ने एक युवक के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया था इसके बाद दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर ही काफी देर तक बहस होती रही, इस कमेंट से नाराज होकर युवक चाकू लेकर स्कूली छात्र पर हमला करने उसके स्कूल ही पहुंच गया।
स्कूल में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हुई है जिसमें साफ तौर पर चेहरे पर कपड़ा बांधकर आया युवक स्कूली छात्र को पकड़कर हमला करने की कोशिश करता नजर आ रहा है। स्कूल के भीतर अचानक हुई इस घटना से वहां हड़कंप के हालात बन बन गए। गनीमत यह थी कि स्कूल में मौजूद शिक्षकों और बाकी छात्रों ने हमलावर युवक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
अधारताल पुलिस ने पूरे मामले को जांच में ले लिया है। इस बीच स्कूल प्रबंधन के द्वारा इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करने वाले छात्र पर कार्रवाई की बात सामने आई है जिसके बाद से अभिभावकों में काफी नाराजगी भी देखी जा रही है। अधारताल पुलिस का कहना है कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाला युवक सुहागी इलाके का रहने वाला है जिसकी पहचान की जा रही है इसके बाद उसे पर कार्यवाही की जाएगी।



