Madhya Pradesh

जबलपुर- सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस,शादी से किया इंकार तो जेब से पेंचकस निकालकर आरोपी ने गले में किए कई वार

सिरफिरे आशिक को गिरफ्तार कर निकाला जुलूस,शादी से किया इंकार तो जेब से पेंचकस निकालकर आरोपी ने गले में किए कई वार

जबलपुर में एक तरफा प्यार में एक सिरफिरे ने पेंचकस निकाल कर कॉलेज छात्रा के गले में इतने वार किये कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जबलपुर के रांझी इलाके में रहने वाली 19 साल की छात्रा का इलाके का रहने वाला बदमाश मनीष उर्फ मोनू कोल पिछले लंबे समय से पीछा कर रहा था। शनिवार की शाम को मनीष ने छात्रा का रास्ता रोका और उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा।

छात्रा ने जब इनकार किया तो उसने अपनी जेब से पेंचकस निकाल कर छात्रा के गले में एक के बाद एक कई वार करना शुरू कर दिया। पेंचकस के वार से छात्रा के गले और गर्दन में गंभीर चोटे आई हैं, जिसे इलाज के लिए पहले रांझी के सिविल अस्पताल ले जाया गया उसके बाद हालत ज्यादा खराब होने की स्थिति में उसे दूसरे अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि इलाके का बदमाश मनीष उर्फ मोनू कोल छात्रा को लंबे समय से परेशान कर रहा था और आए दिन उसका पीछा किया करता था।

मौका पाकर शनिवार को उसने छात्रा का रास्ता रोका और उस पर पेंचकस से कई वार किये, जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी, छात्रा को वही लहू लुहान हालत में छोड़कर भाग निकला, बाद में जबलपुर के रांझी थाना पुलिस ने आरोपी मनीष उर्फ मोनू कोल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को हथकड़ियां में जकडकर उसका जुलूस भी निकाला, पुलिस के मुताबिक आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के पहले छात्रा से कई बार छेड़छाड़ की और उसे पर शादी के लिए दबाव बनाने के साथ ही शादी न करने की सूरत में उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।

 

 

 

Related Articles

Back to top button