जबलपुर -एसपी ऑफिस में पीड़ित परिवार ने मिट्टी तेल डालकर की आत्महत्या की कोशिश,पुलिस ने बीच बचाव कर बचाई पीड़ित परिवार की जान
जबलपुर -एसपी ऑफिस में पीड़ित परिवार ने मिट्टी तेल डालकर की आत्महत्या की कोशिश,पुलिस ने बीच बचाव कर बचाई पीड़ित परिवार की जान

जबलपुर में बदमाशों की प्रताड़ना और आए दिन मिलने वाली धमकियों से परेशान होकर एक परिवार ने एसपी ऑफिस में जान देने की कोशिश की। खुद पर मिट्टी तेल डालकर एक महिला और पुरुष ने जैसे ही खुद पर मिट्टी का तेल डाला तभी पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बचा लिया। एसपी ऑफिस में लोगों की भीड़ की मौजूदगी में शहपुरा से आए दंपति के द्वारा खुदकुशी की कोशिश किये जाने से खासा हड़कंप पहुंच गया।

दरअसल शहपुरा के घँसोर में रहने वाली हीराबाई चौधरी की 10 दिसंबर 2024 को गला काट कर हत्या कर दी गई थी, इस जघन्य हत्याकांड के बाद आरोपियों के द्वारा पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था, एक दिन पहले ही 12 से 15 बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ करने के साथ ही परिवार को धमकियां भी दी थी। इस बात से आक्रोशित होकर मृतका के बेटे और बहू ने एसपी कार्यालय पहुंचकर खुद पर मिट्टी का तेल डाला और आत्महत्या की कोशिश की।
परिवार का आरोप है कि गांव के रहने वाले सत्यम पटेल और उसके परिवार के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज़ है और वे पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेने के लिए धमकियां दे रहे हैं। शहपुरा पुलिस थाने में कई बार शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मृतका के बेटे और बहू ने एसपी ऑफिस पहुंचकर खुदकुशी की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।



