जबलपुर: तीन तलाक बोलकर नवाजिश रहमान ने गर्भवती पत्नी को घर से कर दिया बेदखल
तीन तलाक बोलकर नवाजिश रहमान ने गर्भवती पत्नी को घर से कर दिया बेदखल
जबलपुर- जिसकी मोहब्बत पर एतबार करके निशा अंजुम ने नवाजिश रहमान से निकाह किया उसी ने अब निशा को कहीं का नहीं छोड़ा। दहेज के लालच में आशिक से शौहर बना नवाजिश रहमान अपनी मां शबाना बी और ननद नूरी के साथ मिलकर निशा को पिछले 2 सालों से प्रताड़ित कर रहा था और जब दहेज की उसकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो एक झटके में तीन तलाक बोलकर अपनी पत्नी को घर से बाहर ही निकाल दिया। हैरान कर देने वाली यह घटना जबलपुर के अधारताल थाना इलाके के अंबेडकर कॉलोनी की है। दरअसल खेरमाई इलाके में रहने वाली निशा अंजुम की 2 साल पहले अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले नवाजिश रहमान के साथ शादी हुई थी। निशा अंजुम का आरोप है कि 10 साल की मोहब्बत के बाद नवाजिश रहमान ने उससे शादी तो की लेकिन शादी के बाद से ही वह अपनी मां और बहन के साथ मिलकर दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था और अब दहेज लाने और नई गाड़ी दिलाने के लिए दबाव बनाने लगा, जब उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो नवाजिश रहमान ने तीन तलाक देकर घर से बाहर कर दिया। पत्नी निशा अंजुम का आरोप है कि तीन माह का गर्भ होने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों का दिल नहीं पसीजा। ससुराल वालों की प्रताड़ना और शौहर के द्वारा तीन तलाक दिए जाने के बाद पीड़ित गर्भवती महिला पुलिस की शरण में पहुंची, महिला ने अधारताल थाने पहुंचकर ससुराल वालों और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी।



