जबलपुर – घातक हथियारों से लैस हमलावरों ने बदमाश को उतारा मौत के घाट
जबलपुर - घातक हथियारों से लैस हमलावरों ने बदमाश को उतारा मौत के घाट

जबलपुर – दो पक्षों में चली आ रही पुरानी रंजिश ने शुक्रवार की रात हिंसक रूप ले लिया और इलाके के कुख्यात बदमाश रूपेंद्र साहू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या की यह सनसनीखेज वारदात खमरिया थाना इलाके के रिठौरी ग्राम में हुई है। बताया जा रहा है कि पनागर थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में रहने वाला रूपेंद्र साहू अपनी कार से रिठौरी से होते हुए जा रहा था इसी बीच आधा दर्जन बदमाशों ने बीच सड़क पर गाड़ी रोकी और उस पर दनादन फायरिंग करने के साथ ही तलवार से हमला कर दिया, इस हमले में रूपेंद्र साहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक रूपेंद्र साहू के परिजनों के मुताबिक इस हत्याकांड को देवा रजक, संदीप रजक और उसके पिता ने लक्ष्मण बंजारा, अजय बंजारा, गोपाल बंजारा और एक युवक की मदद से अंजाम दिया है।
हाथों में पिस्तौल और तलवार लेकर सभी आरोपी रूपेंद्र साहू पर टूट पड़े जिससे उसे बचने का भी मौका नहीं मिला। इस हमले में हमलावर पक्ष के एक युवक को भी गंभीर चोटें आई हैं, ऐसा माना जा रहा है कि दोनों तरफ से एक दूसरे पर हमला किया गया जिसमें रूपेंद्र साहू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे पक्ष के एक युवक को गंभीर चोटें आने पर उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेजेस अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी और इसी ने बीती रात खूनी रूप ले लिया। हत्याकांड की इस वारदात के बाद रिठौरी और आसपास के इलाकों में सनसनी मची हुई है। खमरिया थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल परिजनों के बयानों के आधार पर हत्याकांड को अंजाम देने वालों की तलाश तेज कर दी गई है।